Sahu Samaj ka Samman : बेमेतरा-कबीरधाम जिले में साहू समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न…नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

बेमेतरा, 18 सितंबर। Sahu Samaj ka Samman : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों के सम्मान में आज बेमेतरा एवं कबीरधाम जिले में साहू समाज द्वारा भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश भर से समाज के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र साहू सहित सभी नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
समारोह में डॉ. नरेंद्र साहू ने समाज को एकजुट रहने, शिक्षा और संगठन के माध्यम से सामाजिक उत्थान में भागीदारी निभाने का संदेश दिया।

जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू उपस्थित थे और कवर्धा के पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू ने सौजन्य मुलाकात की। सभी अतिथियों ने समाज को संगठित और जागरूक बनाए रखने की अपील की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में समाज के अनेक वरिष्ठजन, युवा कार्यकर्ता एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं, जिससे कार्यक्रम एक सामाजिक एकता और समरसता का उदाहरण बना।