छत्तीसगढस्वास्थ्य

Salute Health Worker : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कई बाधाओं को पार कर कराया सुरक्षित प्रसव

सरगुजा, 15 सितंबर। Salute Health Worker : सरगुजा जिले के मैनपाट में कोहरा के साथ लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप है। लगातार हो रही बारिश से कई जगह का जनसंपर्क टूट गया है। ऐसी परिस्थिति में मैनपाट के तराई इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी तात्कालिक जरूरतों के लिए भी लोग स्वास्थ्य केंद्र तक संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

जच्चा और बच्चा दोनों हैं स्वस्थ्य

इस बीच एक प्रसव पीड़िता को दर्द उठने पर एंबुलेंस से संपर्क (Salute Health Worker) नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में ग्राम पैगा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पथरीले पहाड़ों पर चलकर और नदी पार कर विहीन गांव पहुंची। फिर दर्द से कराह रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। बच्चे का वजन तीन किलो है।

मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह का संपर्क भी टूटा है। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ने एंबुलेंस बुलवाने के लिए सम्पर्क किया, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से एंबुलेंस से सम्पर्क नहीं हो सका। किसी तरह मितानिन ने ग्राम पैगा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र संपर्क किया। सूचना मिलते ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनीता ने स्कूटी के कुछ दूर का सफर तय किया। बाद में पथरीले पहाड़ और नदी के कारण उन्हें पैदल ही लगभग 2 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा।

CHO सुरक्षित प्रसव कराया

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुनीता (Salute Health Worker) गांव में पहुंची। 2:30 बजे उक्त महिला के घर पहुंच कर उसका सुरक्षित प्रसव कराया। मैनपाट में मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के आसपास सभी गांव का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस तेज बारिश के कारण क्षेत्र के ग्राम परपटिया में स्कूल ग्राउंड में बना शेड भी धराशायी हो गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button