तकनीकी

Samsung Galaxy M04: सैमसंग ने लॉन्च किया 8500 रुपये से कम में नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली, 09 दिसंबर। Samsung Galaxy M04 : Samsung ने आखिरकार भारत में अपनी Galaxy M-Series का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M04 एक बजट हैंडसेट है। नया गैलेक्सी एम4 स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले के साथ आता है। नया सैमसंग फोन 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी, फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं नए सैमसंग गैलेक्सी एम0 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M04 Price

सैमसंग गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। देश में इस फोन को ऐमजॉन इंडिया, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।फोन की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी। यह फोन ब्लैक और ग्रीन कलर वेरियंट में आता है।

Samsung Galaxy M04 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम04 में एचडी+ (1560 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली एलसीडी इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 12nm प्रोसेसर के साथ आता है। और ग्राफिक्स के लिए इसमें IMG PowerVR GE8320 GPU मौजूद है।

Galaxy M04 में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4.1 के साथ आता है। नया सैमसंग स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। लेटेस्ट बजट सैमसंग फोन को पावर देने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

Samsung Galaxy M04 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button