जनसंपर्क छत्तीसगढ़

Scholarship Scheme : वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा कलाकारों हेतु छात्रवृत्ति योजना की प्रविष्टियां 30 अगस्त तक

रायपुर, 26 जून। Scholarship Scheme : संस्कृति एवं राजभाषा विभाग द्वारा राज्य के होनहार किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर युवा कलाकारों को उच्च प्रशिक्षण अथवा शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि देने के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 30 अगस्त 2025 तक प्रविष्टियां पंजीकृत डाक से आमंत्रित की गई हैं। 

योजना की पात्रता शर्ताें में आवेदक छत्तीसगढ़ का वास्तविक निवासी तथा उसकी आयु 15 से वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक अथवा उसके परिवार की वार्षिक आय 72 हजार रूपए निर्धारित की गई है। आवेदक का चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य रूप से हो, का भी उल्लेख है।  

आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा कलाकारों/छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत जो संगीत, नृत्य, प्रदर्शनकारी कला विधा में शिक्षा/उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था में अध्ययनरत, गुरु शिष्य परंपरा के तथ्य पारंपरिक लोक कलाएं सीखने वाले बच्चों तथा संस्कृति संचालनालय द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित कलाकारों/छात्रों को निर्धारण वार्षिक प्रोत्साहन न्यूनतम राशि 5 हजार से अधिकतम राशि 10 हजार रूपए देय होगी। यह प्रोत्साहन राशि डिमांड ड्राफ्ट अथवा ई-पेमेंट के माध्यम से दी जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट http://www.cgculture.in/पर देखी जा सकती है।

आवेदकों को प्रविष्टियां भेजते समय लिफाफे में अर्थाभावग्रस्त होनहार युवा कलाकारों/छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26 स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा। 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button