
रायपुर, 15 जून। School Reopen : छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। राज्य में 16 जून से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में सभी प्रकार (School Reopen) की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। स्कूल खुलने के बाद 16 जून से एक महीने तक अधिकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे और हर स्कूल की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से नये शैक्षणिक सत्र के सभी स्कूलों को साफ सफाई करने के आदेश दिये गये, साथ ही पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिये गये।
शिक्षा विभाग (School Reopen) के आदेश के बाद सभी स्कूलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस नये शिक्षा सत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का लक्ष्य रखने के साथ-साथ बच्चों को खेल और प्रकृति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।