छत्तीसगढ

Increasing Dengue : रायपुर नगर निगम में सफाई अभियान

रायपुर, 31 अगस्त। डेंगू के मामले बढऩे के बाद रायपुर नगर निगम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर, विधायक विकास उपाध्याय समेत निगम अमला मौजूद रहे।

वहीं नगर निगम जोन क्रमांक-1 में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। नगर निगम के जोन क्रमांक-1 में एक साथ 9 मरीज मिले हैं। 8 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। वहीं एक मरीज अस्पताल में भर्ती है।

इसके अलावा वार्ड 15 व 18 में भी निगम ने विशेष सफाई अभियान करवाया। एंटी लार्वा ट्रीटमेंट, फागिंग सहित चुना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, नालियों की सफाई कर विंडो कूलरों में जमा पानी खाली करके केमिकल दवा छिड़काव करवाया।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों की वजह से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पहाड़ी चौक में भी 9 मरीज मिले थे, फॉकिंग किया जा रहा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा, यहां क्लोरीन की दवाइयां भी बांटी जाएगी, और ऐसा कर जल्द ही हम डेंगू पर नियंत्रण पा लेंगे।

वहीं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि डेंगू को लेकर जहां से शिकायते आ रही थी, उनकी शिकायते जल्द दूर होंगी। स्वास्थ्य विभाग ये पूरा प्रयास कर रही कि कैसे भी करके लोगों को सुरक्षित किया जाए। प्रशासनिक अमला लगातार इस पर काम कर रहा है। एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

डेंगू के खतरे को देखते हुए फागिंग की शुरुआत भी की जा रही है। साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा। वे अपने घर जल जमाव न कर, कूलर का पानी खाली कर लें।

यदि किसी को कोई लक्षण नजर आ रहे है तो वे स्वास्थ्य विभाग के कैंप के द्वारा जांच करा सकते है। दवा से लेकर इलाज तक सारी सुविधाएं मुफ्त है।

जोन 7 के वार्ड 22 में विशेष अभियान चला। कुल 10 वार्डों में अभियान चलाया गया। यहां चुना एवं ब्लीचिंग पावडर का व्यापक रूप से छिड़काव वार्डों में करवाया गया।

10 से अधिक घरों में विंडो कूलरों में पानी का जमाव देखकर महापौर ने कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया एवं उन्हें सूखा करके उनमें केमिकल दवा का छिड़काव करवाया।

Increasing Dengue : Cleanliness Drive in Raipur Municipal Corporation

इस दौरान महापौर एवं पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव ने लोगों से आव्हान किया कि मच्छर जनित रोग डेंगू का लार्वा ठहरे एवं साफ पानी में पनपता है, इसलिये अपने घर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी पानी का जमाव ना करें। पानी का जमाव होने पर तत्काल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देवें।

किसी भी सामान, वस्तु में घर पर पानी का जमाव ना होने दें, नागरिक अपने घर की नाली के भीतर जला हुआ मोबिल ऑइल अथवा वह उपलब्ध ना होने पर घर पर जलाये गये दीपक में बचा हुआ जला हुआ तेल का छिड़काव स्वयं कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button