Singer Death : सही समय CPR दिया जाता तो बचाई जा सकती थी KK की जान, Post-Mortem खुलासा
नई दिल्ली, 2 जून। Singer Death : सिंगर KK की 31 मई 2022 को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत हो गई थी। 1 जून को हुए पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। साथ ही यह बात भी सामने आई कि केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ के लिवर और फेफड़े ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं थे।
अब केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले एक डॉक्टर ने सिंगर की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस डॉक्टर के मुताबिक, केके के हार्ट में कुछ ब्लॉकेज थे और अगर उन्हें सही समय पर सीपीआर मिलता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।
केके की मौत पर फैंस उठा रहे सवाल
केके की 31 मई की आधी रात मौत हो गई थी। परफॉर्मेंस के बीच अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद केके को उनके होटल ले जाया गया था। वहां केके ने बेचैनी और सीने में दर्द होने की शिकायत की, जिस पर तुरंत ही टीम उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गई। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही केके की मौत हो गई। फैंस को सिंगर केके की मौत से गहरा सदमा लगा है और उनकी मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कहां हुई चूक
इसी बीच केके का पोस्टमॉर्टम करने वाले एक डॉक्टर ने पीटीआई से बातचीत में अहम खुलासा किया है। डॉक्टर ने कहा, ‘केके लंबे वक्त से हार्ट संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे, जिन्हें ट्रीट नहीं किया गया था। उनकी लेफ्ट साइड की मेन आर्टरी में बड़ा ब्लॉकेज था। बाकी आर्टरीज में भी छोटे-छोटे ब्लॉकेज थे।
लाइव शो के दौरान अत्यधिक एक्साइटमेंट के कारण ब्लड का फ्लो रुक गया, जिससे उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और यही उनकी मौत की वजह बनी। उनकी लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी में 80 पर्सेंट ब्लॉकेज थी।’
एक्साइटमेंट के कारण रुका ब्लड फ्लो, हुआ कार्डियक अरेस्ट
डॉक्टर ने आगे (Singer Death) बताया, ‘मंगलवार (31 मई) की परफॉर्मेंस के दौरान केके भीड़ के साथ डांस कर रहे थे और इधर-उधर चल भी रहे थे। भीड़ के साथ डांस करने और इधर-उधर चलने के कारण ज्यादा एक्साइटमेंट हुई और उस वजह से ब्लड का फ्लो रुक गया। इसी वजह से केके बेहोश हो गए और उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। अगर तुरंत ही उन्हें CPR दे दिया जाता तो जान बचाई जा सकती थी।’