छत्तीसगढराजनीती

Sixth Legislative Assembly : विधान सभा भवन में 04 से 08 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित स्वागत-कक्ष में षष्ठम विधान सभा के 64 नवनिर्वाचित मान. सदस्य सम्मिलित हुए

रायपुर, 09 दिसम्बर। Sixth Legislative Assembly : छत्तीसगढ़ राज्य की षष्ठम विधान सभा के नव-निर्वाचित मान. सदस्यों के लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन में दिनांक 04 से 08 दिसम्बर, 2023 तक बनाये गये स्वागत-कक्ष में अधिकांश नव-निर्वाचित मान. सदस्य उपस्थित हुए। सचिव, विधान सभा श्री दिनेश शर्मा द्वारा विधान सभा पहुँचे कुल 64 नवनिर्वाचित माननीय सदस्‍यों का स्‍वागत किया गया ।

इन माननीय सदस्‍यों द्वारा स्‍वागत कक्ष में विधान सभा संबंधी कार्यां हेतु आवश्यक समस्त प्रपत्रों की पूर्ति की गई । स्‍वागत कक्ष में नवनिर्वाचित माननीय सदस्‍यों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं विधान सभा भवन स्थित समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित कार्यो की जानकारी भी प्रदान की गई । शेष नव-निर्वाचित मान. सदस्यों की सुविधा हेतु उक्त समस्त प्रपत्र विधान सभा की वेबसाईट cgvidhansabha.gov.in में भी उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें download कर अथवा विधान सभा सचिवालय में उपस्थित होकर माननीय सदस्‍य अपेक्षित जानकारी की पूर्ति कर प्रपत्र जमा कर सकते हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button