Soldier Opened Fire : कोरबा में CAF जवान ने की ताबड़तोड़ फायरिंग…! साली और चाचा ससुर की हत्या

कोरबा, 10 सितंबर। Soldier Opened Fire : कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में CAF के एक जवान ने अपने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी साली और चाचा ससुर की रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोरबा दौरे से कुछ घंटे पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
गोलीबारी और मौके पर मौत
आरोपी जवान की पहचान टेसराम बिंझवार के रूप में हुई है, जो कि CAF की बांगा बटालियन में एतमनगर में पदस्थ है।
जानकारी के मुताबिक, टेसराम की अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और पत्नी के परिवार से लगातार तनाव और विवाद चल रहा था।
आज सुबह वह उमेंदीभाठा स्थित अपने ससुराल पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर टेसराम ने अपनी सर्विस रायफल से साली मदालसा बिंझवार और चाचा ससुर राजेश बिंझवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस गोलीबारी से इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई।
आरोपी जवान गिरफ्तार
घटना के कुछ देर बाद ही कोरबा पुलिस ने टेसराम को नेवसा नर्सरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक तनाव से जुड़ा पाया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
परिजनों का विरोध, चक्का जाम
इस दोहरे हत्याकांड के बाद मृतकों के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल के बाहर शव रखकर चक्का जाम कर दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। चक्का जाम के कारण अस्पताल रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीएम के दौरे से पहले वारदात से प्रशासन में हड़कंप
इस घटना की गंभीरता इस बात से भी बढ़ जाती है कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा दौरे पर आने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, टेसराम बिंझवार को सीएम सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया गया था, लेकिन उसने ड्यूटी से हटकर यह खौफनाक वारदात अंजाम दी।