व्यापार

Sone-Chandi Bhav : सोना 81 रुपये चढ़ा, चांदी 244 रुपये लुढ़की

नई दिल्ली, 7 नवम्बर। Sone-Chandi Bhav : राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 81 रुपये की तेजी के साथ 51,201 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

हालांकि चांदी 244 रुपये की गिरावट के साथ 60,596 रुपये प्रति किलोग्राम (Sone-Chandi Bhav) पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,679 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था जबकि चांदी की गिरावट 20.74 डॉलर प्रति औंस थी।

एमसीएक्स गोल्ड शुक्रवार को शानदार रैली के बाद सपाट कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स सोना 50,900 रुपये के महत्वपूर्ण प्रतिरोध (Resistance) को पार कर गया है और इसके ऊपर बना हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट विनय रजनी के अनुसार कॉमेक्स सोना सपाट कारोबार कर रहा है, पर यह पिछले सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,682 अमेरिकी डाॅलर प्रति औंस के भाव को पार करने की कगार (Sone-Chandi Bhav) पर है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button