Corona in CG : पिछले 24 घंटे में मिले 4 सौ से ज्यादा नए मरीज, पॉजिटिविटी दर 3% के पार

रायपुर, 16 जुलाई। Corona in CG : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डरावने नजर आ रहे है। तीन महीने बाद एक ही दिन में 453 मरीज मिले हैं। इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो गई है और प्रदेश का औसत संक्रमण दर बढ़कर 3. 42 प्रतिशत हो गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है।
संक्रमण दर बढ़कर 3.42% हुई
दरअसल, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ (Corona in CG) में 13 हजार 231 सैंपलों की जांच में 453 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3. 42 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनुसार कोरोना का संक्रमण दर 5 प्रतिशत हो तो इसे खतरे की निशानी मानते है, हालांकि इसमें राहत की बात ये है की राज्य में टीकाकरण लगभग पूरा हो चुका है। इससे कोरोना का जोखिम कम हो जाता है।
सर्वाधिक नए मरीज दुर्ग जिले में मिले
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 25 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसमें दुर्ग जिले में सर्वाधिक 88 नए मरीज मिले है और रायपुर में 61 पॉजिटिव मरीज मिले है। अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर से 22, बालोद से 24, बेमेतरा से 28, कोरबा से 34, राजनांदगांव से 55, रायगढ़ से 09, बलरामपुर से 10, कबीरधाम और मुंगेली से 11-11, महासमुंद से 13, बलौदाबाजार से 15, जांजगीर-चांपा से 16, सरगुजा से 18, धमतरी से 03, जशपुर से 04, बस्तर और कोरिया से 07-07, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 08 नए मरीज मिले है।
इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण
गौरतलब है की नए मरीज मिलने (Corona in CG) के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 2389 हो गई है। इसमें सर्वाधिक एक्टिव मरीज राजधानी रायपुर में 432 और दुर्ग में 416 है। अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 224, बेमेतरा 134, रायपुर 432, बलौदा बाजार 109, बिलासपुर 170, कोरबा 111 और जांजगीर चांपा जिले में 110 एक्टिव मरीज है। वहीं अब तक कोरोना से 14 हजार 45 लोगों की मौत हो चुकी है।