जनसंपर्क छत्तीसगढ़जनसम्पर्क

Special Camp : जिला निर्वाचन अधिकारी रघुवंशी के निर्देश पर 2 एवं 3 सितम्बर को लगाया जायेगा विशेष शिविर

धमतरी, 29 अगस्त। Special Camp : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले के मतदान केन्द्रों में 2 एवं 3 सितम्बर को विशेष शिविर लगाये जायेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

इसके साथ ही नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। उक्त शिविर में मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम कटवाया जा सकता है। नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जा सकता है। शिविर में आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है। दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाया जा सकता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button