रायपुरव्यापार

SPREE 2025 Scheme : कैट और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की संयुक्त कार्यशाला सम्पन्न…! नियोक्ताओं को मिलेगा विशेष लाभ

रायपुर, 20 अगस्त। SPREE 2025 Scheme : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में SPREE 2025 योजना पर कैट प्रदेश कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में व्यापारियों, नियोक्ताओं और ESIC अधिकारियों ने योजना की विशेषताओं और लाभों पर चर्चा की।

SPREE 2025 क्या है?

Scheme to Promote Registration of Employers @ Employee (SPREE) योजना के तहत 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक एक विशेष पंजीकरण विंडो खोली गई है। इसका उद्देश्य ऐसे नियोक्ताओं को ईएसआईसी में शामिल करना है, जो अभी तक अधिनियम के दायरे से बाहर हैं।

SPREE योजना की मुख्य विशेषताएं

कोई पूर्वव्यापी दंड या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी – योजना के तहत पंजीकरण करने वाले नियोक्ताओं को कवरेज से पहले की अवधि में कोई निरीक्षण या दंडात्मक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। कवरेज की तारीख नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी। पंजीकरण के बाद ही कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, जिसमें शामिल हैं- प्राथमिक से लेकर तृतीयक स्तर तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं, बीमारी, मातृत्व, दुर्घटना, मृत्यु पर नकद सहायता, ESIC मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में बच्चों के लिए आरक्षित सीटें। सरल ऑनलाइन पंजीकरण-श्रम सुविधा पोर्टल, ESIC पोर्टल या MCA पोर्टल के माध्यम से नियोक्ता स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं।

कार्यशाला में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

कार्यशाला में ESIC के वरिष्ठ अधिकारियों, रत्नेश राजन्य, रोहित गुप्ता, एन.के. धीरेन्द्र पटनायक (क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी), और डॉ. श्वेता मिश्रा (राज्य चिकित्सा अधिकारी) ने योजना की बारीकियों पर विस्तार से जानकारी दी।

व्यापारियों को मिला भरोसा

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि SPREE योजना उन नियोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो अब तक किसी कारणवश पंजीकृत नहीं हो सके। यह योजना उन्हें पूर्व के दंडात्मक डर से मुक्त करती है और कर्मचारियों को सुरक्षित एवं गरिमामय कार्य वातावरण प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

कैट के पदाधिकारी: अमर पारवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानंद जैन, सुरेन्द्र सिंह, अजय अग्रवाल, जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू सहित अन्य युवा कैट, महिला कैट एवं ट्रांसपोर्ट कैट के प्रतिनिधि: भरत जैन, वासु माखीजा, राकेश ओचवानी, राम मंधान, शंकर बजाज, राजेन्द्र जग्गी, अवनीत सिंह, जयराम कुकरेजा, रतनदीप सिंह, मधु अरोरा, प्रेरणा भट्ट, अमरीक सिंह चाहिल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, रोहित पटेल, बी.एस. परिहार, जयंत मोहता, नरेन्द्र सिंह, प्रभुदास नत्थानी, दिनेश साहू, अजय सुरी, अमित अग्रवाल, विकास तिवारी, प्रकाश माखीजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button