छत्तीसगढ
SP’s Posting : छत्तीसगढ़ के नए जिलों में एसपी की पोस्टिंग, देखें आदेश

रायपुर, 8 सितंबर। SP’s Posting : राज्य सरकार ने कल से अस्तित्व में आने वाले दो जिलों के लिए एसपी की तैनाती कर दी है। अब तक ओएसडी बनकर नये जिले की कमान संभाल रहे टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं एमआर अहीरे सक्ती जिले के पुलिस (SP’s Posting) कप्तान होंगे।