मनोरंजनराष्ट्रीय

SS Rajamouli : ‘मेरा भारत महान…’ राजामौली ने विदेश की धरती पर देश को दिया सम्मान, RRR की सफलता पर गर्व से फूले

नई दिल्ली, 16 जनवरी।SS Rajamouli : साउथ के सबसे फेमस डायरेक्टर्स में से एक एसएस राजामौली फिलहाल अपनी मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता का आनंद ले रहे हैं। ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ जीतने के बाद फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते हैं। इस मौके पर एसएस राजामौली स्टेज पर स्पीच देने के लिए पहुंचे और सबका दिल जीत लिया। खासकर राजामौली ने भारत के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। 

राजामौली को अवॉर्ड

सोमवार को टीम ‘आरआरआर’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राजामौली को लॉस एंजिल्स में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में अपनी विनिंग स्पीच देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए टीम ने लिखा, ‘आरआरआर ने #CritcsChoiceawards में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता, यहां @ssrajamouli का भाषण है !! मेरा भारत महान #RRRMovie।’

राजामौली ने परिवार की बात बताई

सम्मान स्वीकार करते हुए (SS Rajamouli) राजामौली ने वीडियो में कहा, ‘मेरे जीवन की सभी महिलाओं, मेरी मां राजनंदानी के लिए, उन्होंने सोचा कि स्कूली शिक्षा को अधिक महत्व दिया गया है और उन्होंने मुझे कॉमिक्स और कहानी की किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने मेरी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया। मेरी भाभी श्रीवल्ली, जो मेरे लिए एक मां की तरह बनीं, वह हमेशा मुझे अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।’

मेरा भारत महान- राजामौली

अवॉर्ड फंक्शन में ‘बाहुबली’ के निर्देशक ने अपनी पत्नी और बेटियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरी पत्नी रमा, वह मेरी फिल्मों की कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं लेकिन इससे कहीं ज्यादा वह मेरे जीवन की डिजाइनर हैं। वो नहीं होती तो आज मैं यहां नहीं होता। मेरी बेटियों के लिए, वे कुछ नहीं करतीं, बस एक मुस्कान ही काफी है मेरे जीवन को रोशन करने के लिए।’

RRR की कहानी

साइन आउट करने से पहले, निर्देशक ने कहा, ‘आखिरकार मेरी मातृभूमि, भारत, मेरा भारत महान। जय हिन्द। शुक्रिया।’आरआरआर‘ ने बेस्ट विदेशी फिल्म और बेस्ट गाने में क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता। (SS Rajamouli) आरआरआर दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने रोल्स किए हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने काम किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button