छत्तीसगढ

State incharge : प्रदेश प्रभारी के निर्देश पर PCC ने जारी किया सभी मंत्रियों को पत्र…देखें

रायपुर, 14 जनवरी। State incharge : सीनियर नेताओं को मान सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस ने सभी मंत्रियों को पत्र लिखा है। संगठन महामंत्री की तरफ से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वो अपने प्रभार वाले जिलों में कलेक्टर के निर्देश करें कि प्रशासनिक, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जिलों के सीनियर कांग्रेस लीडर्स को यथा योग्य सम्मान दें।

इस बाबत कांग्रेस ने सभी मंत्रियों के लिए आदेश जारी किया है। ये निर्देश पिछले दिनों कांग्रेस भवन में प्रभारी कुमारी शैलजा की तरफ से दिये गये निर्देशों के तारतम्य में कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया है।

पत्र में कहा है कि मंत्री जिलों के प्रवास के दौरान जिले के पदाधिकारियों को महत्व देंगे। कार्यक्रमों में पार्टी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। वहीं पदाधिकारियों से जिले के दौरे के दौरान मंत्रियों को भेंट करने और कांग्रेस भवनों में मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने को भी कहा गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button