छत्तीसगढव्यापार

CG Transport Department : 22.58 लाख रुपये से अधिक की टैक्स वसूली

रायपुर, 16 मार्च। CG Transport Department : छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए इन दिनों सघन अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

27 वाहनों का चालान तथा 29 वाहनों की कुर्की

इसी तहत परिवहन (CG Transport Department) अमले द्वारा आज 16 मार्च को प्रदेशभर में अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 लाख 58 हजार 651 रुपये की बकाया टैक्स वसूली हुई तो वहीं परिवहन विभाग की ओर से 27 वाहनों का चालान तथा 29 वाहनों की कुर्की की कार्रवाई भी की गई। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए 16 मार्च को चलाए गए।

सघन अभियान में 20 मालवाहक एवं 9 यात्री वाहन की जप्ती

सघन अभियान के दौरान 20 मालवाहक एवं 9 यात्री वाहन की जप्ती की कार्रवाई की गई। इनमें कोरिया में 9, अम्बिकापुर में 5, जांजगीर में 4, बालोद, बेमेतरा में 3-3, महासमुंद में 2, सूरजपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम में एक-एक वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों का कुल 10 लाख 71 हजार 223 रुपये टैक्स की राशि बकाया है। वहीं कबीरधाम जिले में 5, रायपुर में 10, जांजगीर और मुंगेली में 2-2, महासमुंद, बेमेतरा, कोरिया में एक-एक वाहनों सहित कुल 22 वाहनों की जप्ती पेंडिंग है। जबकि परिवहन विभाग के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत 20 मालवाहक वाहन एवं 2 यात्री वाहनों से कुल 21 लाख 59 हजार 570 रुपये बतौर टैक्स प्राप्त हुए। 

उड़नदस्ता कार्यवाही (CG Transport Department) में आज दुर्ग जिले में 4 वाहनों की चालानी कार्यवाही में 8 लाख 13 हजार 36 रुपये, अम्बिकापुर में 2 वाहनों से 1 लाख 57 हजार, महासमुंद में एक वाहन से 2 लाख 39 हजार 475, राजनांदगांव में एक वाहन से 36 हजार, कबीरधाम में 6 वाहनों से 4 लाख 39 हजार 309, बेमेतरा में 3 वाहनों से 71 हजार 699, कोरिया में एक वाहन से 1 लाख 27 हजार, जांजगीर में 2 वाहन से 2 लाख 43 हजार 727, मुंगेली में 2 वाहन से 31 हजार 397 रूपए की राशि प्राप्त की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button