शिक्षा

Swami Atmanand School : छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

रायपुर, 05 अप्रैल। Swami Atmanand School : प्रदेश के स्टूडेंट्स व अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी, जो 5 मई तक चलेगी। 5 मई से 10 मई के बीच सीट का आवंटन होगा, वहीं 11 मई से 15 मई के बीच एडमिशन की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यनतम उम्र 5 साल और अधिकतम 6 साल 6 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। दाखिले में महतारी दुलार योजना के तहत आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी।

वहीं बालिकाओं को दाखिले में प्राथमिकता दी जायेगी, प्रत्येक क्लास में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन रिक्त सीटों पर किया जायेगा। 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल और 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गयी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button