तालाब पर पहुंची निगम की सफाई टीम…गंदगी देख हैरान अधिकारी…लोगों से सुधरने की अपिल

रायपुर, 19 दिसंबर। प्रदेश को स्वच्छता के शिखर पर ले जाने के लिए रायपुर नगर निगम का अमला पूरी मेहनत से काम करते नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी को बढ़ाते हुए आज निगम जोन क्रमांक 7 के तहत आने वाले शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नम्बर 38 के आमातालाब एवं स्वामी आत्मानंद वार्ड नम्बर 39 के चौबे कॉलोनी के करबला तालाब पहुंचे, जहां सफाई-सफाई मित्रों की गैंग ने तालाब के किनारों, घाटों की विशेष सफाई की। तालाब पर पहुंची निगम की सफाई टीम भी तालाब की गंदगी देख हैरान हुए। अधिकारी सहित सफाई टीम ने लोगों से सुधरने की अपिल की।
अभियानपूर्वक सफाई मित्रों की सहायता से की गई साफ़ सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में विसर्जित हवन पूजन सामग्रियाँ, कचरा, गन्दगी को बाहर निकाला। ये गंदगी न सिर्फ तालाब को बल्कि आसपास के माहौल, पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी दूषित है, लिहाजा गंदगी को तत्काल परिवहन कर उसे कम्पोज किया गया।
इसी प्रकार निगम जोन नम्बर 9 के तहत आने वाले महर्षि वाल्मीकि वार्ड नम्बर 32 के तहत आने वाले अवन्ति विहार कॉलोनी गार्डन परिसर में सफाई मित्रों की टीम भेजकर सफाई की। वहां पर लान घास की कटाई, छटाई, सफाई करवाकर पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया।
आपको बताते चलें कि, नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव के निर्देशानुसार ये जंगी सफाई अभियान लगातार चल रहाहै।