छत्तीसगढ

Visarjan in Durg : गणेश विसर्जन करने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

दुर्ग, 13 सितम्बर। Visarjan in Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार की रात गणेश विसर्जन के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में गणेश विसर्जन करने जा रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

दुर्ग जिला के भिलाई टाउनशिप के सेंट्रल एवेन्यू रोड में रविवार (Visarjan in Durg) देर रात गणपति विसर्जन के दौरान यह भयानक सड़क हादसा हुआ है। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार आकर घुस गई जिससे ट्रेलर में बैठे दो लोग कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य कुछ लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं।

बताया जा रहा है कि घटना करीब 12 बजे की है जब यंग गणेश उत्सव समिति भिलाई सेक्टर 6 के लोग गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए शिवनाथ नदी जा रहे थे। समिति के सदस्य सेक्टर-10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे ही थे कि अचानक ग्लोब चौक से सेक्टर-9 चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रेलर में घुस गई। इसकी चपेट में ट्रेलर में बैठकर प्रसाद बांट रहा शंकर आ गया। शंकर सेक्टर-6 सड़क-37 का रहने वाला था। वहीं शंकर के साथ नीरज भी चपेट में आया। नीरज समेत अन्य 4 लोग इस घटना में घायल हुए। शंकर की मौत मौके पर ही हो गई जबकि घायल नीरज ने सेक्टर 9 अस्तपाल में दम तोड़ दिया।

झटके से गिर गए नीचे

बताया जा रहा है कि ग्लोब चौक को पार करके जैसे ही ट्रेलर थोड़ी दूर पहुंची थी कि एक कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में आकर घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रेलर के किनारे बैठे शंकर ठाकुर और नीरज झटके से नीचे गिर गए और सीधे कार के अंदर घुस गए। ठोकर से कार तो चकनाचुर हो गई। वहीं शंकर की मौके पर मौत हो गई. नीरज को गंभीर हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार के ट्रेलर में घुसते ही कार चालक (Visarjan in Durg) और उसके बगल में बैठा एक व्यक्ति फरार हो गए। वहीं घटना से डरा ट्रेलर का ड्राइवर भी भाग खड़ा हुआ। गणपति विसर्जन की व्यवस्था बनाने चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस भी घटनास्थल पर चंद मिनट में ही पहुंच गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button