अनुपम नगर में कॉलोनी वासियों ने सादगीपूर्ण ढंग से मनाया होली मिलन, कोरोना वायरस से बचाव की दी जानकारी

रायपुर। अनुपम नगर कालोनी वासियों द्वारा जवाहर उद्यान में सादगीपूर्ण ढंग से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सर्वप्रथम कोरोना वायरस के बारे में चर्चा तदउपरान्त बच्चों, युवाओं व महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेताओं को रेसिडेंटस एसोसिएशन की ओर से आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए। समारोह में काली माई वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज व नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड के पूर्व पार्षद राकेश धोतरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बच्चों के डांस एवं स्टेच्यू प्रतियोगिता में खुशहाल, हर्ष, अलीना, मायरा, व श्री ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं कुर्सी दौड़ में उर्वशी, शारदा अग्रवाल व संजना परसाई क्रमशः विजेता उपविजेता रहे। क्वीज कॉम्पिटिशन में डॉ ज्योतिर्मय चन्द्राकर, आकांक्षा, टीषा, कृपा, हर्षिता ने पुरस्कार जीते। समारोह का आकर्षण रेडियो जॉकी नमित रहे जिन्होने रोचक अंदाज में उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। समारोह का सफलतापूर्वक संचालन उपाध्यक्ष प्रशान्त पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सचिव एस. के. सरीन द्वारा किया गया।
अनुपम नगर रेसिडेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रशान्त पांडेय, सचिव एस. के. सरीन, संयुक्त सचिव श्रीमती इन्द्राणी चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल तथा कार्यकारिणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों में आर. के. शर्मा, सतीश साहू, राधेश्याम अग्रवाल, प्रेम कक्कड़, एल. एन. गुप्ता, डॉ. जयंती चंद्राकर, राज कुमार नागपाल, अजय गुप्ता, आसकरण जैन, सुनीता नागरानी ने विजेता को पुरस्कार वितरित किये। भगवती अग्रवाल ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की।