छत्तीसगढ
करोना से जंग में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियो ने दिया 7 लाख 77 हजार रुपये की सहायता

रायपुर। कोरोना जैसे महामारी में जहां पुलिस विभाग अपना घर द्वार छोड़कर आम जनता को जागरूक करने में लगी हैं तो दूसरी ओर यहीं पुलिस वाले अपनी कमाई का हिस्सा भी कोरोना वायरस को समर्पित करने में गुरेज नहीं कर रही है। इसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला।
नोवल कोरोना वायरस की कठिन परिस्थिति में रायपुर जिले के पुलिस विभाग के अधिकारियों -कर्मचारियो ने जरुरतमंदो की सहायता के लिए 7 लाख 77 हजार 7 सौ 77 रुपये की राशि प्रदान की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ मो शेख ने इस राशि का चेक आज कलेक्टर डॉ एस भारती दासन को प्रदान किया।