जुर्म

Rescue Team : 3 दिन पहले नदी में गिरी कार मिली, अंदर थी युवक की लाश

दुर्ग, 21 जुलाई। Rescue Team : दुर्ग में पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली। रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची थी। इसके बाद कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है। कार के अंदर से एक शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी निशांत भंसाली पिता मनोहर मल जैन (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजनांदगांव निवासी बालू हंसारी ने बताया कि निशांत के पिता मनोहर लाल का 18 जुलाई को उसके पास फोन आया था। उन्होंने बताया कि निशांत 17 जुलाई की शाम घर से नाराज होकर कहीं चला गया है। इसके बाद रायपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने जब निशांत का मोबाइल लोकेशन निकाला तो लास्ट लोकेशन शिवनाथ नदी पुलगांव दुर्ग आया।

इसके बाद बालू हंसारी बुधवार को मौके पर पहुंचे थे। जैसे ही क्रेन की मदद से सीजी 04 एलडब्ल्यू 1177 नंबर की स्विट कार नदी निकली बालू हंसारी ने कहा ये कार निशांत की है। कार के अंदर एक शव मिला जो की बुरी तरह सड़ गया था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद (Rescue Team) से कार के अंदर से एक शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पंचनामा कार्रवाई के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजा गया।

हत्या या खुदकुशी पुलिस कर रही जांच

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। निशांत अकेले यहां आया या उसके साथ कोई और था। घटना कैसे घटी। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद हो जाएगा। पुलिस निशांत के परिजनों और उसके दोस्तों से भी इस बारे में पूछताछ करेगी।

एसडीआरएफ के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि दो दिन से नदी का जल स्तर लगभग 30 फिट ऊपर था। इससे कार को खोजने में परेशानी हो रही थी। बुधवार को 10 फिट जलस्तर कम होने और बहाव कम होने से उसे खोजने आसानी हुई। एसडीआरएफ की टीम ने सराहनीय कार्य किया और कार को खोज निकाला है।

घटना स्थल पहुंचे एसपी दुर्ग व अन्य पुलिस अधिकारी।

स्थानीय मछुआरों का होगा सम्मान

शिवनाथ नदी में तीन दिन तक चले इस सर्चिंग अभियान में NDRF और SDRF की टीम ने मिलकर कार्य किया। टीम के लगभग 50 जवानों के साथ इस कार्य में स्थानीय मछुआरों ने काफी मदद किया। कार को ऊपर लाने के लिए क्रेन से बांधने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम असफल हो जा रही थी।

इसके बाद स्थानीय मछुआरे श्याम कुमार ढीमर और कैलाश ढीमर ने नदी में बिना ऑक्सीजन के डुबकी लगाई और कार को बांधा। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। उनके इस सराहनी कार्य के लिए उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही साथ दुर्ग एसपी राज्य शासन से अनुरोध करेंगे की इन्हें नदी की निगरानी के कार्य में रखा जाए, जिससे आपदा प्रबंधन इनकी मदद ली जा (Rescue Team) सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button