छत्तीसगढ

Municipal General Assembly : विपक्ष का हंगामा, मेयर पहुंचे मनाने, बोले- शहर के विकास पर चर्चा जरूरी

रायपुर, 15 मार्च। Municipal General Assembly : रायपुर नगर निगम की आमसभा शुरू होते ही विपक्ष ने कई मुद्दों पर जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सभापति ने सभी विपक्षी पार्षदों को निलंबित किया है। विपक्ष का यह हंगामा यूजर चार्ज कम समेत कई मुद्दों पर था।

जब हमने आवाज उठाई तो हम सभी को किया निलंबित : नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे

विपक्ष ने नगर निगम (Municipal General Assembly) के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की। विपक्ष यूजर चार्ज के साथ संपत्ति कर को आधे करने की भी मांग कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि वे उपयोगकर्ता शुल्क वापसी, आधा संपत्ति कर और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे, लेकिन हमारी नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि, हम जनता के हित के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। जब हमने आवाज उठाई तो हम सभी को सदन से निलंबित कर दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष चौबे ने कहा, हम पहले व्हाइट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, अब गांधी जी की प्रतिमा के सामने अपनी आवाज उठा रहे।

शहर का विकास जरूरी इसलिए निलंबन रद्द कर सदन में बुलाने आया हूं : एजाज ढेबर

उधर, मेयर एजाज ढेबर ने विपक्ष पर शहर के विकास के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, आसंदी में घुसकर हंगामा करने के कारण सभापति ने इनको निलंबित किया है। निलंबन वापस कराकर इनको सदन में बुलाने के लिए मैं आया हूँ। शहर के विकास में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है, सब को विकास कार्यों की चर्चा में शामिल होना चाहिए। इससे साफ है कि विपक्ष नहीं चाहता कि शहर का विकास हो और विकास के मुद्दे बताए, कोई भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है, सिर्फ हंगामा किया जा रहा है।

बजट पेश करेंगे महापौर

नगर निगम की सामान्य सभा (Municipal General Assembly) में आज महापौर एजाज ढेबर बजट पेश करेंगे। साल 2022-23 के बजट को लेकर महापौर ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। इस बजट में विशेष फोकस महिलाओं के लिए है। इसके अलावा इस बजट को खेल, सामाजिक संस्थान, शहरवासियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button