छत्तीसगढ

रानू साहू के किया छत्तीसगढ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक का पदभार ग्रहण

रायपुर, 5 नवंबर। 2010 बैंच की आईएएस अधिकारी रानू साहू के आज छत्तीसगढ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक के पद पर पदभार ग्रहण किया। श्रीमती रानू साहू, 2010 बैंच की आईएएस अधिकारी, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर छत्तीसगढ़ शासन ने अपने वर्तमान दायित्वों के साथ प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होनें छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न कार्यो की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली।
प्रबंध संचालक ने कार्यभार ग्रहण करते ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “राम वनगमन पर्यटन परिपथ” के अंतर्गत चन्दखुरी में माता कौशल्या मंदिर के दर्शन कर वहां चल रहे विकास कार्यो का अवलोकन किया।
चन्दखुरी में विकास कार्यो के अवलोकन के दौरान उन्होनें कहा कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ, मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत पहले चरण में प्रस्तावित 9 स्थलों के विकास कार्ये को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना एवं छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के साथ ही राम वनगमन पर्यटन परिपथ को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। चिन्हांकित 9 स्थलों में लैण्ड स्केपिंग में पौधारोपण की एकरूपता एवं सुंदरता बनाये रखने पर भी ध्यान दिया जावेगा। साथ ही रामायण थीम के अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य कराये जाएंगे।
स्थल निरीक्षण के दौरान चंदखुरी में उनके साथ छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की राम वनगमन पथ की नोडल अधिकारी, निर्माण एजेंसी एवं आर्किटेक्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button