छत्तीसगढ
स्वस्थ व्यक्ति मास्क न लगाएं, बल्कि हाथों को धोना और 2 मीटर की दूरी बनाए रखना अधिक महत्वपूर्ण

रायपुर। यह देखने में आया है कि अपनी निजी सुरक्षा का एक तरीका मास्क होता है, उसकी बाज़ार में बहुत कमी हो रही है। इतनी कमी कि अस्पताल कर्मियों को भी नहीं मिल पा रहे हैं। दूसरी तरफ बहुत सारे लोग सड़को और बाज़ार और मीटिंग्स में मास्क लगाये हैं।
मास्क लगाने की ज़रुरत सिर्फ अस्पताल के स्वास्थय कर्मियों की है। इसके अतिरिक्त, वे मरीज़ जिनको बुखार और खांसी है और वे अस्पताल जा रहें हों, उन्हें भी लगाने की ज़रुरत है. यदि आप अस्पताल कोई अन्य परेशानी के लिए जा रहे हों, तो मास्क लगाने की कोई ज़रुरत नहीं है।
एक ज्यादा महँगा मास्क आता है जिसे हम N 95 मास्क कहते हैं . उसे सिर्फ कुछ स्वास्थय कर्मी जो ICU या लैब में काम कर रहे हों, वे ही लगाए, बाकी किसी को लगाने की ज़रुरत नहीं है और हाथ धोना और दूसरों से 2 मीटर की दूरी बनाना ज्यादा ज़रूरी है।