Kashmir Encounter : सूमो चालक का हत्यारा TRF आतंकी इम्तियाज बांडीपोरा मुठभेड़ में ढेर, अनंतनाग में भी एक आतंकी मारा

श्रीनगर, 11 अक्टूबर। कश्मीर घाटी में अशांति फैला रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की सख्ती असर दिखाने लगी है। आज सुबह बांडीपोरा के हाजिन और अनंतनाग के वेरीनाग इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बांडीपोरा में मारे गए आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का वहीं आतंकी था जिसने शाहगुंड में सूमो चालक की हत्या की थी। फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में पिछले पांच दिनों के दौरान हुई हत्याओं के बाद से ही पुलिस व अन्य सुरक्षाकर्मी इन हत्याओं में शामिल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए थे। आज बांडीपोरा में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल बांडीपोरा के हाजिन इलाके में पहुंच गया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकियों के ठिकाने के नजदीक पहुंचे वहां छिपे आतंकी ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने पहले तो उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु जब वह नहीं माना तो जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया गया।
सुरक्षाबलों ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद जब उसकी पहचान की तो पता चला कि यह टीआरएफ का वहीं आतंकी है जिसने कुछ दिन पहले सूमो चालक की हत्या की थी। आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। बांडीपोरा के गुंडजहांगीर हाजिन में सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। इलाके में कुछ और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है।
Killed #terrorist has been identified as Imtiyaz Ahmad Dar affiliated with proscribed #terror outfit LeT (TRF). He was involved in recent civilian #killing at Shahgund #Bandipora: IGP Kashmir
वहीं आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडलर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से संबंध रखता था। वह शाहगुंड बांदीपोरा में हालिया नागरिक हत्या में शामिल था।
आपको बता दें कि इससे पहले गत रविवार को सुरक्षाबलों ने बांडीपोरा से ही चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था जो शाहगुंड सूमो चालक की हत्या में भी शामिल थे। मारा गया इम्तियाज इन्हीं का पांचवां साथी था जो हत्या के बाद फरार हो गया और आतंकवाद में शामिल हो गया।
वहीं इससे पहले सुरक्षाबलों ने तड़के करीब 2.30 बजे दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग जिले के खगुंड वेरीनाग इलाके में भी एक आतंकवादी मारा है। हालांकि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर मध्य रात्रि को अनंतनाग में शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन सुबह तड़के डेढ़ बजे के करीब मुठभेड़ में बदल गया।
इलाके में छिपे आतंकी को सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया परंतु हर बार उसने सुरक्षाबलों की अपील का जवाब अपनी गोली से दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में आतंकवादी मारा गया। उसकी पहचान अभी नहीं हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए आतंकी के पास से पिस्तौल, उसकी मैगजीन और ग्रेनेड बरामद किया गया है।