अमिताभ व अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, पत्नी, बहु व नातिन निगेटीव


मुंबई, 12 जुलाई। अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों का नानावती अस्पताल में ही कोरोना टेस्ट करवाया गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और परिवार की स्वाब टेस्ट की रिपोर्ट का सभी इंतजार था। कुछ क्षण बाद परिवार की स्वाब टेस्ट भी सामने आई है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। नानावती अस्पताल ने बीएमसी अधिकारियों को सूचित किया कि जया बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटीव आई है, वहीं, कोरोना पॉजिटिव अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है।
नानावती अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी स्थिर है और दोनों को अस्पताल की आइसोलेशन यूनिट में रखा गया है। हेल्थ बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर अपनी तबीयत की जानकारी देते रहेंगे। इधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अमिताभ और अभिषेक दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण थे, जब इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया तो दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए, इसके बाद इन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेश टोपे ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है और दोनों की हालत स्थिर है।