राहुल गांधी के जन्मदिन पर विधि कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मंदिर हसौद में किया वृक्षारोपण

रायपुर, 20 जून। कांग्रेस सांसद एवं पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश विधि कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों द्वारा द्वारा विभिन्न आयोजन किये गये। विधि कांग्रेस के प्रदेश सचिव अधिवक्ता श्री नंदकुमार पटेल ने राहुल गांधी को बधाई दी और कहां कि राहुल गांधी के मंशानुरूप कोरोना काल में लोगो की आवश्यकता को भली-भांती जानते है, उन्ही के मार्गदर्शन पर आज उनके जन्मदिन के अवसर पर पुलिस, डाॅक्टर, सफाई कर्मियों को फैस सिल्ड, मास्क, सेनेटाईसर, उपलब्ध करायें, साथ ही मजदुरो को स्वल्पाहार का भी वितरण किया गया। आरंग विकासखंड के ग्राम मंदिर हसौद में जिला अध्यक्ष श्रीमती कहकशा दानी के तत्वाधान में सांसद श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के उत्सव को सेवा दिवस के रूप में उनके निर्देश, कार्य, और युवाओं के प्रति देश भावना को जागृत करने के जो नीति है जिसे हम सब कांग्रेसी प्रेरणा मान कर आत्म सात करते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर वृहद वृक्षारोपण किया गया तथा ग्राम मंदीर हसौद नया राजधानी में लोंगो को एक-एक पेड़ और एक एक मास्क बांट कर पर्यावरण प्रदूषण से बचने हेतु पेड़ लगाने का संदेश दिये साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचने के लिये मास्क बांटकर बचाव के उपाय बताकर सेवा भाव से बिस्किट, केक, ब्रेड आदि का वितरण किये जिसमें रायपुर कोर्ट में व्यवसायरत अधिवक्ता छत्तीसगढ़ विधि कांग्रेस के प्रदेश एवं जिला के पदाअधिकारी गण जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री मोहन लाल निषाद, प्रदेश सचिव नन्दकुमार पटेल, राजेश सिंह ठाकुर, अरमान खान, जिला अध्यक्ष विजय राठौड़(शहर), श्रीमती कहकशा दानी अध्यक्ष ग्रामीण, अवधनारायन द्विवेदी, सुरेश साहू , राजकुमार कड़ोले, अमित कोशरिया, मनोज सोनकर, महेंद्र देवांगन, अंकित मिश्रा, इब्राहिम जी कु. शशि शर्मा, मोहबिया मेडम आदि उपस्थित रहे इस तरह राहुल गांधी जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाकर एवं ग्रामीणों का सेवा करके विधि प्राकोष्ठ के अधिवक्तागण बहुत ही गौरान्वित हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, एवं अध्यक्षता कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन द्विवेदी थे किन्तु समय अभाव में उपस्तित नही हो पाये किंतु उक्त सफल कार्यक्रम सम्पन्न होने की जानकारी प्रदेश सचिव नन्दकुमार पटेल ने दी। सफल कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी एवं शैलेष नितिन द्विवेदी जी ने बधाई दी।