छत्तीसगढ

टीवीएस की नई बाइक लांच, इकाेनामी सेगमेंट में लोगों को राहत पहुंचाने वाला है : एस एस जौहरी

टीवीएस कंपनी के छत्तीसगढ़ एरिया मैनेजर एसएस जाैहरी ने बताया कि यह बाइक इकाेनामी सेगमेंट में काफी बढ़त लेने वाली है। उन्हाेंने कहा कि कंपनी द्वारा 200 गाड़ियाें की बुकिंग हाे चुकी है और प्रति महीने 1200 बाइक बेचने और सेगमेंट में 12 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करना का लक्ष्य हैं। उन्हाेंने यह भी कहा कि टीवीएस की यह बाइक बीएस 6 के मानक पर बनी है औऱ अपने बेहतरीन मायलेज के बाप के नाम से जाने व पहचाने जाते हैं। आज टीवीएस के नई बाइक के लॉच के माैके पर वीपीन मिरानी, धर्म तिवारी, सुमीत सजवानी, सुमीत मरवाहा समेत अन्य टीवीएस कंपनी के अन्य लाेग शामिल थें। उन्होंने कहा कि, किस मॉडल की डिमांड आने वाले समय में काफी बढ़ने वाली है। जैसे कि कोरोना के चलते हर व्यक्ति अपने निजी वाहन से चल चलेगा और बढ़ते पेट्रोल की कीमत को देखते हुए टी वी एस स्पोर्ट एक बेहतरीन विकल्प है। इस गाड़ी की डीलरशिप रेनबो टीवीएस के विपिन विरानी, अवनी टीवीएस में धर्मेंद्र तिवारी, साईं टीवीएस सुमित सजनानी व हीरा टीवीएस सुमित मरवाह के पास उपलब्ध है। धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस गाड़ी पर फाइनेंस की बहुत आकर्षक स्कीम की उपलब्ध है। जिसमें गाड़ी का डाउन पेमेंट सिक्स ₹6999 और ईएमआई ₹999 से शुरू है और 95% फंडिंग स्कीम भी उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button