छत्तीसगढ
बिग ब्रेकिंग…मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सली, एक LMG और एक SLR राइफल जब्त

बीजापुर, 18 जनवरी। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे से सात बजे के बीच पुलिस टीम के एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों के पास से एक एलएमजी और एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है।
बीजापुर और तेलंगाना राज्य सीमा में कर्रिगुट्टालु हिल्स के पास 2 सीआरसी और एटुरुनगरम महादेवपुर एरिया कमेटी सुधाकर टीम के सदस्यों और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो भाकपा माओवादी मारे गए। क्षेत्र। पुलिस दल ने एक एलएमजी और एक एसएलआर राइफल जब्त की।
मृतकों में सुधाकर की पहचान डीवीसीएम (एटुरुनगरम महादेवपुर एरिया कमेटी के सचिव) के रूप में हुई है।