व्यापार

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया UPI से दक्षिणा लेते हुए एक साधु का विडियो, देश में तेजी से बढ़ रहा है डिजिटल पेमेंट

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। देश के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारत के घरेलू भुगतान इंटरफेस UPI का उपयोग करके एक साधु को डिजिटल भुगतान करते हुए एक व्यक्ति का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा किया है।

इसके साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने अपने ट्वीट में यह लिखा भी है कि, “क्या आपको भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल भुगतान में रूपांतरण के किसी और सबूत की आवश्यकता है?” आनंद महिद्रा के ट्वारा ट्वीट किए गए विडियो को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में डिजिटल या UPI आधारित लेनदेन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। विडियो के अनुसार कैश या नकद द्वारा लेन देन पर निर्भर लोग भी अब UPI का रुख कर रहे हैं।

इंटरनेट की पहुंच और स्मार्टफोन का उपयोग बढ़ने के साथ ही देश भर में डिजिटल भुगतान का विस्तार हो रहा है। इसका असर हमारे वित्तीय लेन देन पर भी साफ देखा जा सकता है। डिजिटल और ऑनलाइन भुगतान के विकल्प उपलब्ध होने के बाद वित्तीय लेन देन का काम काफी आसान और तेज हो गया है।

मौजूदा वक्त में UPI को सपोर्ट करने वाले कई सारे वित्तीय ऐप मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर के हम बेहद ही आसानी से पैसों का लेन देन, शॉपिंग, बिल भुगतान जैसे कामों को चंद सेकेंडों में ही निपटा सकते हैं। इसके साथ ही UPI आधारित प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने वालों की संख्या और इसके जरिए लेनदेन में भी काफी बड़ी संख्या में इजाफा देखने को मिला है। मौजूदा वक्त में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो UPI आधारित सुविधाओं का इस्तेमाल ना करते हो।

अक्टूबर के महीने तक, UPI आधारित प्लेटफॉर्म्स पर लेन देन का आंकड़ा 100 अरब डॉलर से भी अधिक का हो चुका है। वहीं केवल अक्टूबर के महीने में ही, 421 करोड़ रुपए का लेनदेन UPI आधारित प्लेटफॉर्म्स के जरिए से किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button