
रायपुर, 26 मई। BhupeshTuharDwar : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा के मैराथन दौरे पर है। इस दौरान वो ग्रामीणों से बात करते हैं और मौके पर ही समाधान करने की कोशिश करते हैं। इन सबके बीच मुख्यमंत्री के कभी सख्त तेवर, तो कभी मजाकिया अंदाज़ भी देखने को मिलता है। आज ऐसा ही एक अंदाज़ बकावंड विकासखंड में देखने को मिला।
CM को धन्यवाद देने उठे कमलू बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बकावंड में चौपाल (BhupeshTuharDwar) लगाकर बैठे थे, तभी अपनी खिली हुई मूछों के साथ कमलू बघेल मुख्यमंत्री को कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर धन्यवाद देने उठा।
मुख्यमंत्री ने कमलू बघेल की जब खिली हुई मुछे देखी तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा मूछें हो तो कमलू बघेल जैसी हो वरना ना हो।
चौपाल में हंसी गूंज
मुख्यमंत्री (BhupeshTuharDwar) का यह कहना था कि पूरे चौपाल में हंसी गूंज गई। मुख्यमंत्री को कमलू बघेल ने बताया की राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का 6000 खाते में आता है, इसकी वजह से बहुत सारा काम हो जाता है। मुख्यमंत्री को जब वो अपनी बातें कह रहा था, तभी मुख्यमंत्री ने कहा कि नहीं अब 6000 की राशि बढ़कर 7000 कर दी गई है। अब इस योजना से आपके खाते में 7000 आएंगे।