NGO के साथ कोविड स्पेशल फोर्स पहुंची दलदल सिवनी, मोवा व सड्डू इलाके में

रायपुर, 12 अगस्त। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के निर्देश पर कोरोना वारियर्स की बड़ी टीम जिला प्रशासन के स्पेशल फोर्स के साथ आज चौथे दिन भी शहर के प्रमुख बाजारों व दुकानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने उतरी। 50 से भी अधिक स्वयं सेवी संगठन के 500 से भी अधिक वालेंटियर्स सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर निकलकर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील करते दिखे। अब स्थानीय लोग भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर लापरवाही बरतने वालों को टोक कर अपनी भूमिका निभाने आगे आ रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित इस अभियान में नियमों का पालन न करने वालों पर जिला पुलिस व नगर निगम का अमला जुर्माना के साथ दुकान को सील करने की कार्यवाही भी कर रहा है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा है कि हाट-बाजारों, व्यापारिक परिसरों के साथ ही वार्ड के विभिन्न मोहल्लों पर जाकर भी कोरोना वारियर्स पर्याप्त सुरक्षा बरतने लोगों को समझाइश देंगे। पूरे अभियान का प्रमुख हिस्सा बनकर नगर के स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठन सुबह 6 बजे से लोगों को समझाइश देते नजर आते हैं, जिसका व्यापक असर भी दिखाई दे रहा है।
स्पेशल फोर्स के साथ एनजीओ ने आज मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी क्षेत्र के सब्जी बाजार और दुकानों पर पहुंच कर दुकानदारों से भी स्पष्ट कहा गया है कि सामान विक्रय के पूर्व यह सुनिश्चित करें कि ग्राहक बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करें। दुकानदारों के लिए यह जरूरी है कि अपने स्तर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन सुनिश्चित करें। इस दौरान नियम के उल्लंघन पर नगर निगम की टीम ने कई स्थानों पर चालानी कार्यवाही भी की है। स्पेशल फोर्स के साथ चल रहे दल ने जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किया एवं घर पर भी महिलाओं बच्चों एवं वृद्धों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी।