कनेक्टेड इंडिया’ ग्लोबल कॉन्फ़्रेन्स में छत्तीसगढ़ का बढ़ा मान…

रायपुर, 1 अक्टूबर। गत दिवस ‘कनेक्टेड इंडिया’ नाम से ऑस्ट्रेल्या में स्तिथ तेरापिन नाम की एक निजी संस्था ने ग्लोबल वेब-कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेल्या, जापान, US, कनाडा जैसे देश विदेश के नामी गिरामी सरकारी, ग़ैर सरकारी एवं स्टार्ट-अप संस्थाओं से वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ शिक्षा सलाहकार श्री सत्यराज अय्यर को विशेष अथिति के रूप में न्योता मिला और उन्होंने विभाग द्वारा फ़िज़ीटल (फ़िज़िकल+डिजिटल) माध्यमों से हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। इसके इलावा उन्होंने बताया कि COVID 19 जैसे विषम परिस्थितियों को हराने के लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना होगा। रोज़गार का अवसर प्रदान करना केवल सरकार का ही काम नहीं, बल्कि निजी संस्थाओं को भी आगे आकर इसमें सक्रिय भागिधारी निभानी होगी। समय आ गया हैं की PPP मॉडल को बेहतर तरीक़े से अपनाया जाए और स्टार्ट अप कल्चर को कॉलेज से ही बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया की बस्तर जैसे दुरुस्त क्षेत्र में भी काफ़ी तेज़ी से डिजिटल माध्यमों द्वारा बैंकिंग व्यवस्था, डिजिटल लेन-देन, e-शिक्षा, टेली मेडिसन जैसे नवाचार प्रयोगों को लोगों ने अपनाना शुरू कर दिया हैं और छत्तीसगढ़ में अपनायी जा रही नीतियाँ काफ़ी तेज़ रफ़्तार से प्रदेश को आगे ले जा रही हैं। तक़रीबन एक घंटे चली इस वेबिनार में भारत के सामने खड़ी उन सभी डिजिटल चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। इस वेबिनार में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय से श्रीमती विनीता हरिहारन, अरुणाचल प्रदेश शासन से डिप्टी कलेक्टर- प्रविमल अभिषेक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के स्ट्रैटेजी ऑफ़िसर पॉल लाऊम एवं वोडफ़ोन संस्था के प्रमुख – सुश्री रंजिता कननी ने हिस्सा लिया।