
रायपुर, 8 मार्च। Food Processing Industry : कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मे ग्रामोद्योग विकास योजना के अंर्तगत जागरूकता शिविर, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रायोजक खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्रालय भारत सरकार रायपुर एवं आयोजक जीयूएसएस है।
कार्यक्रम मे आर.के. ठाकुर ने कृषि आधारित जागरूकता शिविर के उद्देश्य के बारे मे बताया और इसके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक चर्चा किए। मुख्य अतिथि अमित रंजन, मुख्य प्रबंधक लीड बैंक बैंक आफ बडौदा रायपुर ने कहा कि बैंक से वित्तीय सहायता प्राप्त कर अपने स्वयं की इकाई की स्थापना करे और बैंक से मिलने वाली सुविधाओ से लाभान्वित होवे।
अध्यक्ष (Food Processing Industry) डाॅ एस.एस. चन्द्रवंशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके रायपुर ने खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित उद्योगो, विपणन, ई-कामर्स तथा मार्केटिंग आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा किये। विशिष्ट अतिथि, एल.एम. राऊत, सहायक निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित पीएमईजीपी, स्फूर्ति आदि योजनाओं के बारे से चर्चा करते हुए कहा स्वयं की उद्योग स्थापना कर अन्य को भी रोजगार प्रदान करे।
डाॅ. सुनील कुमार, संस्था प्रमुख, हाॅटल प्रबंधन संस्थान रायपुर ने शिविरार्थियो को अपने क्षेत्र मे निर्माण की जा सकने वाली खाद्य पदार्थो के बारे से चर्चा किए। रोहित कुमार, निदेशक आरसेटी रायपुर ने सफल उद्यमी कैसे बना सकते है इस पर चर्चा किए।
गौरव कुमार, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Food Processing Industry), रायपुर ने इकाई स्थापना कैसे की जाए इस हेतु सभी शिविरार्थियो को प्रोत्साहित किया। शिवानी श्रीवास्तव, आईएचएम रायपुर ने लक्ष्य निर्धारण कर कार्य प्रारंभ करने हेतु चर्चा की। कार्यक्रम का सफल संचालन दिग्विजय सिंह जीयूएसएस और आभार योगेश गिरी के द्वारा किया गया।