छत्तीसगढ
पूर्व जिम्मेदारियों के साथ IAS डॉ आलोक शुक्ला सम्भालेंगे और जिम्मेदारियां

रायपुर 1 जून। IAS डॉ आलोक शुक्ला पूर्व की भांति ही अपने विभागों की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। 30 मई को रिटायरमेंट के बाद रविवार 31 मई को राज्य सरकार ने डॉ आलोक शुक्ला को संविदा नियुक्ति दी थी। उन्हें संसदीय कार्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था, साथ ही उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था।
आज जारी नये आदेश में आलोक शुक्ला को संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल , प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग बनाया गया है।