नई दिल्ली, 27 जनवरी। Pariksha Pe Charcha : परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बस्तर के छात्र रूपेश कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में नकल से कैसे बचें? रूपेश के प्रश्न का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी में शॉर्टकट कभी न अपनाएं। नकल करने वाले जिंदगी में फंसे रहेंगे। जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, उनकी मेहनत जिंदगी में रंग जरूर लाएगी।
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी हुई कि हमारे विद्यार्थियों को भी यह लग रहा है कि परीक्षा में जो गलत होता है, उसका रास्ता खोजना चाहिए। मेहनती विद्यार्थियों को इसकी चिंता रहती है कि मैं इतनी मेहनत करता हूं और ये चोरी करके नकल करके गाड़ी चला लेता है। पहले भी चोरी करते होंगे लोग, लेकिन छिपकर, अब गर्व से करते हैं कि सुपरवाइजर को बुद्धू बना दिया। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है, वो बहुत खतरनाक है, ये हम सबको सोचना होगा।
पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग या टीचर्स जो ट्यूशन चला रहा है, उन्हें भी लगता है कि मेरा स्टूडेंट अच्छी तरह निकल जाए। वो ही नकल के लिए गाइड करते हैं। ऐसे टीचर होते हैं ना? कुछ छात्र पढ़ने में तो टाइम नहीं निकालते हैं, नकल के तरीके ढूंढने में क्रिएटिव होते हैं, उसमें घंटे लगा देंगे। छोटे-छोटे अक्षरों की कॉपी बनाएंगे। इसकी बजाय उतना ही समय क्रिएटिविटी को सीखने में लगा दें ना तो शायद अच्छा कर जाएं।
पीएम मोदी ने कहा
किसी को समझाना था, गाइड करना था ,अब जिंदगी बदल चुकी है, दुनिया बदल चुकी है इसलिए ये जरूरी है कि एक एग्जाम से निकलने का मतलब जिंदगी निकलना नहीं है। जगह-जगह एग्जाम देना है। कितनी जगह नकल करोगे। नकलची एकाध एग्जाम निकाल लेगा, जिंदगी पार नहीं कर पाएगा। नकल से जिंदगी नहीं बदल सकती है। ये वातावरण बनाना होग। एकाध एग्जाम में तुमने नकल की, लेकिन आगे शायद जिंदगी में फंसे रहोगे। दूसरा जो विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं, उनसे कहूंगा कि आपकी मेहनत आपकी जिंदगी में रंग लाएगी। हो सकता है कि कोई दो-चार मार्क्स ले जाएगा ज्यादा, लेकिन आपकी जिंदगी की रुकावट नहीं बन पाएगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपके भीतर की जो ताकत है, वही ताकत आपको आगे ले जाएगी। कृपया उसे फायदा हो गया, आप उस रास्ते पर ना चलिए, कभी मत करना ऐसा दोस्तों। परीक्षा आती-जाती है, जिंदगी जीतते-जीतते जीनी है, हमें शॉर्ट कट की तरफ नहीं जाना चाहिए। हर रेलवे स्टेशन पर पटरी होती है, ब्रिज भी होता है, लोग पटरी कूदकर जाते हैं, मजा आता है। वहां लिखा है- शॉर्ट कट मे कट यू शॉर्ट, इसलिए शॉर्टकट से कोई कुछ कर लेता होगा, तो आप टेंशन मत पालिए, अपने पर फोकस कीजिए।