राष्ट्रीयशिक्षा

Teacher Recruitment 2022 : देशभर में सरकारी शिक्षक की 28,000 से अधिक नौकरियां

नई दिल्ली, 05 दिसंबर।Teacher Recruitment 2022 : वर्तमान में देश भर में सरकारी शिक्षकों की बंपर भर्तियां निकली हुई हैं। जिसके तहत 28,000 से अधिक वैकेंसी ख़ाली हैं। इनमें टीजीटी, पीजीटी, प्राथमिक शिक्षक से लेकर प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षक तक के पद शामिल (Teacher Recruitment 2022) हैं। ऐसे में अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो नीचे दिए जा रही भर्तियों की जानकारी अच्छे से चेक कर आज ही पदों के लिए आवेदन जमा कर लें।

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न टीचिंग एवं नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। जहां एक ओर टीचिंग पदों की 11,000 से अधिक वैकेंसी है। वहीं 1500 से अधिक पद नॉन टीचिंग के हैं। ऐसे में कैंडिडेट भर्ती की सभी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक (Teacher Recruitment 2022) करें।

मध्य प्रदेश में भी सरकारी शिक्षकों की बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में नोटिस जारी कर बताया था कि प्रदेश में 7500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 28 फ़रवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इससे जुड़े सभी डिटेल देखने के लिए यहां क्लिक (Teacher Recruitment 2022) करें।

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने भी शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के माध्यम से टीजीटी आर्ट्स, पीसीएम, हिन्दी, संस्कृत, तेलुगु, उर्दू समेत विभिन्न विषयों के शिक्षकों के कुल 7540 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार 11 दिसंबर से भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button