छत्तीसगढशिक्षा

Teacher Suspended : नशे में आया था स्कूल, दो शिक्षकों को किया निलंबित

जगदलपुर, 25 अप्रैल। Teacher Suspended : बस्तर विकासखण्ड के दो शिक्षकों को निलंबित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड बस्तर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक

(एलजगदलपुर : दो शिक्षकों को किया गया निलंबित.बी) उदय सिंह ठाकुर के विरूद्ध मद्यपान कर संस्था में उपस्थित होने और शालेय छात्रों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button