छत्तीसगढशिक्षा

Teacher Transfer Update : प्रशासनिक तबादले को लेकर कमेटी की अनुशंसा को GAD ने शिक्षा भेजा विभाग को… देखें…

रायपुर, 10 जनवरी। Teacher Transfer Update : साल 2022 में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग में तबादले हुए थे। उनमें से कई शिक्षक, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों का प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया था।शिक्षा विभाग ने एक निर्देश जारी कर कहा था कि जिन शिक्षा विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को अपने तबादले को लेकर असंतुष्टि है या जो अपने तबादले को चुनौती देना चाहते हैं, वो अपना अभ्यावेदन कमेटी के सामने रख सकते हैं।

बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना अभ्यावेदन शिक्षा विभाग की बनायी कमेटी को प्रस्तुत किया था। कमेटी ने अपनी अनुशंसा जीएडी को भेजी थी। अब जीएडी की तरफ से स्कूल शिक्षा विभाग को अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई के लिए भेजा (Teacher Transfer Update) गया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button