छत्तीसगढराज्य

Transfer Breaking : 19 थानों के प्रभारी बदले… देखें ट्रांसफर लिस्ट

राजनांदगांव, 20 मई। Transfer Breaking : राजनांदगांव में एक साथ 15 से ज्यादा थाना प्रभारियों के तबादले किये गये हैं। एसपी संतोष सिंह ने आज कुल 25 पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं, जिनमें से 19 निरीक्षक और 6 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

तबादला सूची में 19 थाना प्रभारी के नाम हैं। जिन थानों के प्रभारी बदले हैं, उनमें राजनांदगांव, लालबाग, सोमनी, छुरिया, साल्हेवारा, गैंदाटोला, आंधी, गंडई, चिल्हाटी, बोरतलाब, डोंगरगढ़, अजाक, ठेलकाडीह, घुमका, बाघनदी, बसंतपुर, छुईखदान, खडगांव, मोहगांव थाना शामिल है।   

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button