छत्तीसगढराज्य

Transport Facility : जिले में बनेंगे 12 केंद्र, 31 मई तक कर सकतें है आवेदन

कोंडागांव, 13 मई। Transport Facility : कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप कोण्डागांव जिले में 12 “परिवहन सुविधा केंद्रों” की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से ‘परिवहन सुविधा केंद्र मार्गदर्शिका 2022‘ जारी करते हुए सभी जिलों में उसकी स्थापना के निर्देश दिए हैं।

इन केंद्रों में लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध होगी। परिवहन केंद्रों हेतु इच्छुक आवेदक 12 परिवहन सुविधा केंद्र के लिए अपना आवेदन 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा कर 31 मई 2022 तक कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोण्डागांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।

परिवहन सुविधा केंद्रों के लिए ये है शर्तें

परिवहन सुविधा केंद्रों के संचालन हेतु और कोई व्यक्ति संगठन संघ पंजीकृत स्व सहायता समूह सहकारी समिति या कोई विधि की इकाई जिसके पास कम से कम 100 वर्ग फुट या स्वयं का भवन अथवा किराए अनुबंध भवन उपलब्ध हो एवं उसी के पास जीएसटी प्रमाण पत्र अथवा नगरी निकाय द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

सुविधा केन्द्र संचालन के लिए मूलभूत व्यवस्था सहित कार्य के लिए पृथक से तकनीकी सुविधायुक्त कक्ष, आवेदकों हेतु पार्किंग, पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, कैमरा, बॉयोमेट्रिक डिवाइसेस, सिग्नेचर पैड, इंटरनेट कनेक्टीविटी, कार्यस्थल एवं प्रतीक्षालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने आवश्यक है। नियुक्ति हेतु आवेदक उच्चत्तर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण तथा न्यूनतम कम्प्यूटर शैक्षणिक आर्हता आवश्यक है।

जो कि संगठन, संघ, सरकारी समिति अथवा (Transport Facility) कोई भी विधिक ईकाई के लिए लागू नहीं होगा। आवेदन के साथ 01 लाख रूपये की बैंक गारंटी ली जावेगी, आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांग एवं थर्ड जेन्डर के लिए बैंक गारंटी 25 हजार रूपये होगी। नियुक्ति हेतु पुलिस अधीक्षक से जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रतिवर्ष करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button