रायपुर

Trouble for Ratanlal Dangi : IG रतनलाल डांगी का बड़ा खुलासा…! करवा चौथ की रात टूटी मुसीबत…अश्लील तस्वीरें दिखाकर छवि धूमिल करने की कोशिश…पत्नी की तबीयत बिगड़ी

रायपुर, 23 अक्टूबर। Trouble for Ratanlal Dangi : आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी और एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी के बीच विवाद का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब आईजी डांगी द्वारा डीजीपी को सौंपी गई शिकायत में कई नए और गंभीर खुलासे हुए हैं।

शिकायत में आईजी डांगी ने बताया कि करवा चौथ के दिन उनके साथ एक बेहद तनावपूर्ण घटना घटी। उन्होंने लिखा है कि “महिला ने वीडियो कॉल पर मुझे जहर की शीशी दिखाते हुए धमकी दी कि यदि मैं अपनी पत्नी के साथ छत पर पूजा में शामिल हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगी।” इस धमकी के डर से वे पूजा में नहीं जा सके, जिससे उनकी पत्नी को गहरा मानसिक आघात पहुंचा।

महिला ने वीडियो कॉल पर जहर की शीशी दिखाकर दी धमकी

डांगी ने आगे कहा कि जब उन्होंने महिला की अनुचित मांगें मानने से इनकार कर अपना फोन फ्लाइट मोड में कर दिया, तो महिला ने उनके बेटे को फोन कर धमकाया और उनके चरित्र पर झूठे आरोप लगाए। डांगी का दावा है कि जब उन्होंने महिला के पति से बात करने की कोशिश की, तो फोन पर उसी महिला की आवाज सुनाई दी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस पूरे प्रकरण में उसका पति भी शामिल है।

आईजी डांगी के अनुसार, इस मानसिक तनाव के चलते उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इसी बीच महिला उनके घर पहुंची और कर्मचारियों के मना करने के बावजूद जबरन घर में घुस गई।

डांगी ने आरोप लगाया है कि महिला ने उनके स्टाफ को अश्लील तस्वीरें दिखाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की और घर के बाहर हंगामा किया। बाद में पता चला कि महिला ने उनके कई परिचितों को फोन कर भी उनके बारे में अपमानजनक बातें फैलाईं।

आईजी डांगी ने अपनी शिकायत में पुलिस विभाग से मांग की है कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना, आपराधिक धमकी, जबरन घर में प्रवेश और मानहानि जैसी धाराओं में FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि उनके परिवार को मानसिक यंत्रणा से राहत मिल सके और न्याय मिल सके।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button