ULLAS : छत्तीसगढ़ उल्लास की नवाचारी गतिविधि का आज राष्ट्रीय चैनल में होगा सीधा प्रसारण, राज्य नोडल अधिकारी प्रशांत पांडेय विशेषज्ञ के रूप में होंगे शामिल

रायपुर, 06 मई। ULLAS : शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के तत्वावधान में एनसीईआरटी, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 7 मई 2025 को “ULLAS (Understanding Lifelong Learning for All in Society)” कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित प्रमुख पहलों पर केंद्रित सीधा प्रसारण भारत सरकार के चैनल नंबर 14 पर किया जा रहा है।

यह प्रसारण प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें प्रशांत पांडेय, सहायक निदेशक एवं नोडल अधिकारी, ULLAS, SLMA छत्तीसगढ़, विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ में
उल्लास कार्यक्रम हेतु वातावरण निर्माण आवश्यक का आधारित पाठ्यक्रम का निर्माण राष्ट्रीय व्यापी महा परीक्षा अभियान की नवाचारी गतिविधियां राज्य में लागू विशेष रणनीति उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हेतु सामुदायिक जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों एवं प्रयासों की जानकारी देशभर में साझा करना है।
छत्तीसगढ़ में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के कुशल मार्गदर्शन में, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी ज तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक श्री ऋतुराज रघुवंशी के सतत निर्देशन में ULLAS कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक नवाचारी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण NCERT के आधिकारिक यूट्यूब चैनल, डीडी फ्री डिश तथा अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों पर किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी NCERT के यूट्यूब चैनल और ईमेल ([email protected]) के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।