UP Lekhpal Exam 2022 : आज होगी यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा, पढ़ें जरूरी गाइडलाइंस
नई दिल्ली, 1 अगस्त। UP Lekhpal Exam 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से रविवार 31 जुलाई, 2022 को लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा राज्य में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
बता दें कि पहले लेखपाल भर्ती परीक्षा 19 जून को आयोजित होनी थी। इसे आगे बढ़ाकर 24 जुलाई की नई तारीख निर्धारित की गई। हालांकि, इसके बाद आयोग ने एक बार फिर से परीक्षा को स्थगित करते हुए 31 जुलाई, 2022 की नई तारीख निर्धारित की थी। परीक्षा से जुड़ी कुछ अहम गाइडलाइंस जिसे पढ़ना लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी है।
इतने उम्मीदवार हो रहे शामिल
UPSSSC की ओर से आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती (UP Lekhpal Exam 2022) मुख्य परीक्षा के लिए करीब दो लाख 47 हजार उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 8085 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। परीक्षा का आयोजन अलीगढ़, आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी में किया जा रहा है। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। किसी भी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
क्या होगा पेपर का पैटर्न?
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी और इसमें प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। इन सवालों को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट दिए जाएंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
इन बातों का रखें ख्याल
- उम्मीदवार बताए गए समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
- प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र को साथ रखें।
- कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
- प्रश्नों को समझ कर आंसर दें।
ये काम बिल्कुल भी न करें
- उम्मीदवार परीक्षा में देरी से और बिना प्रवेश पत्र के न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।
- उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।
- उम्मीदवार बिना अनुमति लिए अपनी सीट को (UP Lekhpal Exam 2022) न छोड़ें।