अंतरराष्ट्रीय

US News : अमेरिका में गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल जारी रखने के जतन

वॉशिंगटन, 22 जुलाई। US News : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों देश में गर्भपात के अधिकार को खत्म कर दिया था, लेकिन अब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसमें गर्भनिरोधक दवाओं व अन्य साधनों के इस्तेमाल के अधिकार का संरक्षण किया गया है। अमेरिका में चिंता है कि सुप्रीम कोर्ट अब गर्भ निरोधकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा सकता है। इसके चलते महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर इनकी खरीदी कर स्टॉक करने की खबरें हैं। 

गर्भ निरोधकों की बढ़ी मांग

माना जा रहा है कि रुढ़िवादी अमेरिकी (US News) सुप्रीम कोर्ट देश में गर्भनिरोधकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा सकती है। इसे देखते हुए निचले सदन ने इस विधेयक को पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने देश में गर्भपात के राष्ट्रव्यापी अधिकार को हाल ही में खत्म कर दिया है। इसके खिलाफ अमेरिकी महिलाओं में असंतोष है और वे इसका विरोध कर रही हैं। 

महिलाओं ने तेज की खरीदी

बता दें, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘रो बनाम वेड’ फैसले को पलटने के बाद गर्भ नियंत्रण, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों और गर्भपात की दवाओं की खरीदी तेजी से बढ़ी है। कुछ अमेरिकी क्लीनिकों के अनुसार उनके यहां गर्भपात की इन्क्वायरी में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। गर्भनिरोधक गोलियों की मांग को लेकर क्लीनिक ‘जस्ट द पिल’ को एक घंटे में 100 आर्डर मिल रहे हैं। 

बेटी के लिए गर्भनिरोधक गोलियां जमा कर रहीं मां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अमेरिकी महिला ने देश में गर्भपात के गैरकानूनी होने के कारण 16 साल की बेटी के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का स्टॉक कर लिया है। केटी थॉमस नामक महिला ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि मैंने बेटी की अनचाही प्रेग्नेंसी की आशंका से ये गर्भनिरोधक गोलियां खरीदीं। अगर उसके 21 साल के बेटे और उसकी प्रेमिका को कभी जरूरत पड़ी तो भी मैंने इमरजेंसी पिल्स का भी स्टॉक किया है। 

वहीं, ये भी खबर है कि उन अमेरिकी प्रांतों में गर्भपात की संख्या बढ़ गई, जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी गर्भपात को गैर कानूनी बनाने की कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। अटलांटा में प्लान्ड पेरेंटहुड की प्रवक्ता लॉरेन फ्रेजियर के अनुसार उनके पास आने वाली ऐसी महिलाओं की संख्या बढ़ी है, जो जानना चाहती हैं कि वे कितनी गोलियां स्टॉक कर सकती हैं। हालांकि, इन संस्थाओं ने महिलाओं को चेतावनी दी है कि वे इस तरह से गर्भनिरोधक गोलियों को स्टॉक नहीं करें। जरूरतमंदों के लिए बाजार में स्टॉक मौजूद रहना चाहिए।

अबॉर्शन पिल्स वेबसाइट पर दोगुनी मांग

अमेरिका (US News) के छह प्रांतों में ऑनलाइन अबॉर्शन पिल्स की आपूर्ति करने वाले स्टार्टअप ‘हे जेन’ के अनुसार उसकी वेबसाइट पर मांग 1,000 फीसदी बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मरीजों की मांग दोगुनी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button