Video…देखें जीत पर गदगद CM भूपेश बघेल क्या बोले…
रायपुर, 24 दिसंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर लंबी चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनसे कोई बात नही हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मैने दो दिन में उत्तरप्रदेश में पांच कार्यक्रमों में शिरकत की। जहां हजारों की संख्या लोग आए।
यूपी के लोगों का प्रियंका गांधी पर बढ़ रहा है और कांग्रेस का ग्राफ भी बढ़ रहा है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के मामले में कहा कि उनसे संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई। तीन दिन के यूपी और दिल्ली दौरे से लौटे सीएम ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत है। लखीमपुर खीरी में कलेक्टर द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के मामले में कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले कई शर्तें रखवाईँ गई थी। सीएम ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस नेताओं से शपथ भरवाकर यह लिखवाया गया था कि इस कार्यक्रम में किसानों की बात नहीं होगी, लखीमपुर घटना का जिक्र नहीं होगा। टेनी के बेटे की चर्चा नहीं होगी लेकिन मैंने वो सभी काम किए जिन पर कलेक्टर ने रोक लगाई थी।
जहां संख्याबल कम वहां भी साध लेंगे निर्दलीयों को
भूपेश ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। कार्यकर्ताओं और प्रभारी मंत्रियों की मेहनत के दम पर कांग्रेस ने निकाय चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा की प्रदेश प्रभारी भी चुनाव में उतरी थी लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के सामने टिक नहीं पाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी मतदाताओं ने भी कांग्रेस सरकार पर भराेसा जताया है। जहां संख्याबल की कमी है वहां भी निर्दलीयों को साध लिया जाएगा। भाजपा तो दूर-दूर तक कहीं नहीं है।
भूपेश सरकार के काम पर जनता की मुहर: मरकाम
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस की अपेक्षाओं के अनुरूप आये हैं। परिणाम जनता के मूड को समझने के लिये पर्याप्त है। यह चुनाव बस्तर, सरगुजा से लेकर दुर्ग, रायपुर सभी जगह हुए। सभी स्थानों की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया।
मरकाम कहा कि इस जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकताओं की मेहनत को जाता है।
जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के तीन साल के कामों पर मुहर लगाया है। सीएम भूपेश ने 3 सालों में जो जनहितकारी काम किए, योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया,जनता ने उस पर अपनी सहमति दी है। जनता ने भूपेश बघेल के विश्वसनीय नया छत्तीसगढ़ मॉडल को भी स्वीकार किया है।
कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन सालों में प्रदेश हर वर्ग किसान, मजदूर, आदिवासी, महिला, अनुसूचित जाति, युवा सभी के लिये काम किया। छत्तीसगढ़ के किसान से लेकर उद्योगपति सभी खुश है। भूपेश सरकार सभी के तरक्की के लिये रास्ते खोले है।