छत्तीसगढराज्य

Video Meet-up Campaign : सरकार ने उठाया नेत्रहीन बहनों के इलाज का बीड़ा

रायपुर, 6 मई। Meet-up Campaign : दूसरे दिन के दौरे में एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संवेदनशील चेहरा देखने को मिला। मुख्यमंत्री बघेल ने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज का बीड़ा उठाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रामानुजगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Meet-up Campaign) में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस अस्पताल में भी होगा, राज्य शासन उनका पूरा खर्चा वहन करेगी। दिल्ली या चेन्नई जहाँ जरूरत होगी भेजेंगे।

अस्पताल के स्टॉफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जायेगा। कल आरागाही गांव के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अपनी मां अनति देवी के संग दो नेत्रहीन बेटियां आई थी। मुख्यमंत्री ने कल भेंट मुलाकात में रो रही अनति देवी से कहा था कि आप चिंता ना करें, बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

दो दृष्टिहीन बेटियों की माँ लिए भेंट-मुलाकात लेकर आया उजियारा

गौरतलब है कि गुरूवार अपने दूसरे दिन के दौरे में CM बघेल रामानुजगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम आरागाही में प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम दृष्टिहीन बच्चों की मां अनति देवी ने अपनी आप-बीती सुनाई थी। इसे सुनकर CM बघेल ने कहा कि उनके दोनों दृष्टिबाधित बच्चों के इलाज के लिए शासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने अनति देवी को आश्वस्त किया कि उनके बच्चों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मुख्यमंत्री (Meet-up Campaign) से ग्राम दृष्टिहीन बच्चों की मां अनति देवी ने उनके बच्चों के इलाज की मांग रखी। इस पर आवश्यक पहल करते हुए CM ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को दृष्टिहीन बच्चों के समुचित इलाज के लिए तत्परता पूर्वक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि जांच के बाद अगर जरूरत पड़ेगी तो उन्हें बड़े अस्पताल में भी इलाज के लिए दिखाएंगे। इस दरम्यान इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button