राष्ट्रीय

अमेरिका: फाइजर के बाद अब माडर्ना और जानसन एंड जानसन के बूस्टर को FDA ने दी मंजूरी

वाशिंगटन, 21 अक्टूबर। अमेरिका में अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA, Food and Drug Administration) ने बुधवार को माडर्ना इंक  (MRNA.O) और जानसन एंड जानसन (JNJ.N) कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को मान्यता दे दी और कहा कि अमेरिका में लोग बूस्टर के तौर पर किसी भी वैक्सीन का डोज ले सकते हैं।

अगले सप्ताह एक्सपर्ट पैनल से होगी बात 

US बूस्टर कैंपेन में FDA के यह फैसला अहम है जिसकी शुरुआत पिछले माह फाइजर वैक्सीन के अतिरिक्त खुराक के साथ हुई। इस क्रम में अगले हफ्ते CDC (Centers for Disease Control) विशेषज्ञों के पैनल से मिलकर इस बात का विमर्श करेगी किसे और कब बूस्टर डोज मिलनी चाहिए।

सितंबर में फाइजर के बूस्टर डोज को मिली थी अनुमति 

पिछले माह 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए ही फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी गई और 16 साल से अधिक उम्र वालों के लिए बूस्टर डोज देने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया। अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसके जोखिम से बचने के लिए विशेषज्ञों ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज देने की सिफारिश की थी। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि जल्द ही सभी अमेरिकियों के लिए बूस्टर डोज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

16 साल से अधिक उम्र वालों के लिए मांगी थी मंजूरी

दरअसल फाइजर ने 16 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्‍टर डोज दिए जाने की मंजूरी मांगी थी। हालांकि विशेषज्ञ सलाहकारों के पैनल ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया। उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि बूस्‍टर डोज केवल 65 साल से अधिक उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही दिया जाना चाहिए। पैनल ने कहा था कि बूस्‍टर डोज युवाओं के लिए खरतनाक साबित हो सकता है। अमेरिकी विशेषज्ञों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 8 महीने बाद हर उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने की सिफाऱिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button